Chhattisgarh

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

बलौदाबाजार ।  जिले के ग्राम अमेरा निवासी युवक की सडक़ हादसे में मौत हो गई है। युवक बाइक समेत सडक़ किनारे नाले में जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम अमेरा निवासी शेखर सोनवानी (37) शनिवार को अपनी बाइक से ग्राम कुसमी दतान जाने के लिए घर से निकला था। गांव से करीब 4 किलोमीटर दूर दतान गांव के पास मुख्य सडक़ किनारे बरसाती नाले में उसका शव पड़ा हुआ मिला। काम करने के लिए अपने खेत जा रहे ग्रामीणों ने उसकी लाश देखी। गांववालों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

शव पानी में औंधे मुंह पड़ा था। उसकी बाइक बबूल के पेड़ के नीचे पड़ी हुई थी। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव की तलाशी लेने पर उसका आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान शेखर सोनवानी के रूप में हुई। पलारी थाने में पदस्थ एएसआई राजेश कुमार ने कहा कि ऐसी आशंका है कि बाइक अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी है।

युवक सिर के बल गिरा है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नाले में 2 से 3 फीट पानी बह रहा है। उन्होंने कहा कि परिजनों ने युवक की पहचान कर ली है। उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। रिपोर्ट आने पर मौत की असल वजहों का खुलासा हो सकेगा।

Related Articles

Back to top button