Chhattisgarh

सहायक शिक्षक पद पर चयनित शिक्षको ने प्रदेश संयुक्त महासचिव इँजी रवि पाण्डेय को सौपा मांग पत्र

जांजगीर, 18 सितंबर । सहायक शिक्षक भर्ती 2023 मे नवनियुक्त सहायक शिक्षको के प्रतिनिधि मण्डल ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव इँजी रवि पाण्डेय को सहायक शिक्षक के रिक्त पदो पर जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र जारी करवाने की मांग की है।

इस संबंध मे जानकारी देते हुए नवनियुक्त शिक्षको ने बताया की शासन स्तर से नवीन पदो विशेष रूप से सरगुजा बस्तर जैसे दूरस्थ क्षेत्रो मे शिक्षको की नियुक्ति करने के ध्येय से ही शासन ने इन पदो पर भर्ती किया है ताकी दूरस्थ क्षेत्रो के सरकारी स्कूलो मे शिक्षको की नियुक्तियाँ कि जा सके जिसके लिए जल्द भर्ती का आग्रह कराने इँजी पाण्डेय से नवनियुक्त शिक्षको ने मांग पत्र सौपा है जिसपर इँजी रवि पाण्डेय ने सकारात्मक पहल करते हुए नवनियुक्त शिक्षको के हित त्वरित पहल करने का आश्वासन सहायक शिक्षको को दिया मांग पत्र सौपने वालो मे नंदकिशोर देवांगन चाम्पा नवीन राठौर तेंदूभांठा जसपाल सिंह बलौदा शिव सिदार गेंदराम देवांगन चाम्पा सौरभ साहू जांजगीर संध्या राठौर जांजगीर प्रमुख है।

Related Articles

Back to top button