Chhattisgarh

बिलासपुर पुलिस को मिली सफलता : नशे के विरुद्ध निजात अभियान से अपराधों में हो रही कमी, आपराधिक घटनाओं का आंकड़ा जारी

बिलासपुर पुलिस के नशे के विरुद्ध निजात अभियान से अपराधों में हो रही लगातार कमी।अभियान के सात माह में पिछले सालों की इसी अवधि की तुलना में आईपीसी के कुल अपराधों में 11 फीसदी की कमी आई है ।

बता दे मारपीट में 11%, हत्या के प्रयास में 70 %, हत्या में 33 %, चाकूबाजी में 75 प्रतिशत, छेड़छाड़ में 36 फीसदी और चोरी में 18% की कमी आई है । एनडीपीएस व आबकारी में ताबड़तोड़ कार्यवाही में कुल 3114 प्रकरणों में 3257 व्यक्ति गिरफ्तार हुए, जिसमे गैर-जमानतीय प्रकरणों में 475 आरोपी जेल गए। जन सहयोग से 2533 जन जागरूकता के कार्यक्रम किए गए।

Related Articles

Back to top button