Chhattisgarh

रोजगार मेला में नियोक्ताओं किया 120 युवाओं का चयन

दुर्ग । कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में विगत 12 सितंबर 2023 को, चंदुलाल चंद्राकार, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पाटन मे सृजन रोजगार अभियान के अंतर्गत रोजगार मेला का आयोजन किया गया। उक्त रोजगार मेला में 3 नियोक्ताओं द्वारा (एयरटेल पेमेंट बैंक, टेक महिन्द्रा, टेक्नोटास्क बिजनेस साल्यूशन) द्वारा 220 पदों हेतु साक्षात्कार एवं चयन प्रक्रिया की गई। गौरतलब है कि यह रोजगार मेला ब्लॉक स्तर पर पाटन ब्लॉक में पहली बार जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया जिसमें युवाओं की भारी उत्साह देखा गया।

एमजीएनएफ, दुर्ग  राहूल ध्रुव द्वारा दिये गये जानकारी के अनुसार उक्त मेले में 600 फार्म वितरित किए गए। जिनमें 400 युवाओं द्वारा साक्षात्कार में भाग लिया गया एवं 120 युवाओं का प्रथम चयन नियोक्ताओं द्वारा किया गया ।

उक्त रोजगार मेले में जिला प्रशासन की ओर से  राहुल धु्रव (एनजीएनएफ दुर्ग कौशल विकास मंत्रालय जीओआई) एवं प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय पाटन,  शोभा श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार जैन एवं समस्त स्टाफ तथा रोजगार कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button