Chhattisgarh

कलेक्टर, एसपी ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा

महासमुंद । कलेक्टर प्रभात मलिक एवं पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति का समीक्षा किया।

कलेक्टर मलिक ने कहा कि धारा-110, 107, 116 के प्रकरण दर्ज करते हुए लंबित प्रकरणों को समय सीमा में निराकरण करें। उन्होंने धारा-145 अंतर्गत दर्ज प्रकरणों की समीक्षा भी की।

उन्होंने कहा कि चक्का जाम की स्थिति में बाई पास रोड का विकल्प पहले से ही तैयार रखें। ताकि आम नागरिक को किसी तरह की असुविधा नहीं होना चाहिए।

आगामी निर्वाचन को देखते हुए सभी पोलिंग बुथ को मैपिंग के जरिए दिखाने कहा गया। साथ ही सभी 99 सेक्टर को भी मैप के जरिए दर्शाने के निर्देश दिए गए। मैप में पुलिस थानों की स्थिति को भी दर्शाने कहा गया।

बैठक में अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सीएमओ, आरटीओ, जीएसटी के सहायक आयुक्त एवं पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर मलिक ने कहा कि आगामी निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए चेक पोस्ट में सतत निगरानी की आवश्यकता है। मालवाहक वाहनों की सघन जांच की जाए। यदि परिवहन किए जा रहे वाहनों में सामानों की रसीद उपलब्ध नहीं है, तो उसे जब्ती करें।

साथ ही जीएसटी रसीद का भी अनिवार्य रूप से अवलोकन करें। सभी अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट में पुलिस के ठहरनें व अन्य सुविधा के लिए कमरा, टॉयलेट या अस्थायी शेड निर्माण करने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने शहर के अंदर रोड के किनारें बेतरतीब खड़े हुए वाहनों के लिए कार्रवाई करने के निर्देश जिला परिवहन अधिकारी को दिए हैं। उन्होंने ओवर लोडिंग गाड़ियों और सुबह 6ः00 बजे से रात 9ः00 बजे तक सड़क किनारे खड़ी माल वाहक गाड़ियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

साथ ही कहा कि लम्बे समय से एक ही स्थान पर खड़े कंडम गाड़ियों को भी जब्ती की कार्रवाई करें। कलेक्टर ने चिटफंड कम्पनियों से राशि के वापसी के संबंध में भी चर्चा की।

उन्होंने इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश सभी अनुविभागीय अधिकारियों को दिए हैं।

Related Articles

Back to top button