Chhattisgarh

नफरत से लगे जख्मों में मोहब्बत का मरहम लगाने का काम है भारत जोड़ो यात्रा – डॉ. महंत

चांपा में जिला कांग्रेस कमेटी के आयोजन में हुआ भारत जोड़ो यात्रा

चांपा, 7 सितंबर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉग्रेस कमेटी के निर्देश पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के प्रथम वर्षगाँठ पूरे होने पर चांपा में आयोजित भारत जोड़ो यात्रा का विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महन्त के मुख्य अतिथि में प्रारंभ हुआ।

यह यात्रा बापू बालोद्यान से निकलकर पोस्ट ऑफिस मार्ग व सुभाष चौक होकर श्री राधा कृष्ण मंदिर सदर बाजार पहुँचे, जहां श्री राधा कृष्ण भगवान की विधिविधान से पूजा की और लोगों की खुशहाली एवं सुख समृद्धि की कामना की। इसके बाद भारत जोड़ो यात्रा का समापन हुआ। इस दौरान उन्होंने कहा कि नफरत से लगे जख्मों में मरहम लगाने का काम है भारत जोड़ो यात्रा। उन्होंने कहा कि देश की एकता, अखंडता, संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस प्रतिबद्ध है। जनाधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी आजादी के पहले से ही सत्याग्रह को एक मजबूत हथियार मानती है। भारत जोड़ो पदयात्रा आजादी के बाद देश का सबसे विशाल और परिवर्तक सत्याग्रह साबित हुआ है औऱ छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए हुए मार्गों के अनुसार जनकल्याणकारी कार्य कर रही है। जिला कांग्रेस कमेटी के आयोजन में हुई इस पदयात्रा कार्यक्रम में पूर्व गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास, शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल सहित कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button