Chhattisgarh
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को किया गया मोबाइल वितरण

जांजगीर, 29 अगस्त । एकीकृत बाल विकास परियोजना जांजगीर के सेक्टर जांजगीर शहरी एवं नैला शहरी की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मुख्य नगरपालिका अध्यक्ष भगवान दास गढेवाल जी एवं महिला एवं बाल विकास समिति सभापति रामविलास राठौर जी की उपस्थिति मे मोबाइल वितरण किया गया .
इससे कार्यकर्ताओ की बीच काफी उल्लास है उनका कहना है की अब वे सभी विभागीय कार्यक्रम जो उन्हें ऑनलाइन करने होते है उस हेतु उन्हें सरलता होगी.. उक्त कार्यक्रम मे परियोजना अधिकारी श्री विकास सिंह, पर्यवेक्षक नवधा राठिया एवं श्वेता तिवारी उपस्थित रही.. उन्होंने कार्यकर्ताओं को समझाया अब उन्हें नियमित रूप से केंद्र खोलना है तथा प्रतिदिन केंद्र संबंधी जानकारियों की ऑनलाइन प्रवीष्टि सही सही करनी है .
Follow Us