Entertainment

National Film Award पाकर झूम उठी आलिया भट्ट, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर लिखा, ‘आपके बिना मुमकिन नहीं था’

National Film Awards 2023: आलिया भट्ट इन दिनों सातवें आसमान पर है। हाल ही में उनकी दो सुपरहिट फिल्में रिलीज हुई। पहली रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और दूसरी हार्ट ऑफ स्टोन के साथ उन्होंने हॉलीवुड में अपनी शुरुआत की।

इस बीच 24 अगस्त को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई। जब उन्होंने अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब मिला है।

आलिया भट्ट ने जताई खुशी


वहीं अब इस जीत पर खुशी जाहिर करते हुए आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर उनकी दो तस्वीरे साझा की है और खास पोस्ट भी लिखा है। पहली फोटो में आलिया ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का सिग्नेचर पोज करते नजर आ रही है। तो वहीं दूसरी में फोटो में एक्ट्रेस अपने चेहरे की खुशी को दिखा रही है। आलिया तस्वीर में एक्ट्रेस व्हाइट शर्ट और ब्लैक जींस पहने हुए काफी खूबसूरत लग रही हैं।

https://www.instagram.com/p/CwVRlDfPRk_/?utm_source=ig_web_copy_link

गंगूबाई काठियावाड़ी की टीम को कहा शुक्रिया


इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, संजय सर को..पूरी टीम को..मेरे परिवार के लिए..मेरी टीम को और मेरे दर्शकों के लिए..ये राष्ट्रीय पुरस्कार आपका है, क्योंकि आपके बिना ये कुछ भी संभव नहीं होगा। सचमुच!!! मैं बहुत आभारी हूं..मैं ऐसे क्षणों को हल्के में नहीं लेता..मुझे आशा है कि मैं जब तक संभव हो मनोरंजन करती रहूंगा.. प्यार और रोशनी.. गंगू (जिसे आलिया के नाम से भी जाना जाता है)।

आलिया ने कृति सेनन को भी दी बधाई


आलिया भट्ट ने अपने पोस्ट में कृति सेनन को भी बधाई दी है, क्योंकि उन्हें भी फिल्म मिमी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया है। एक्ट्रेस ने लिखा, कृति मुझे याद है कि जिस दिन मैंने मिमी देखी थी उस दिन मैंने आपको मैसेज किया था। यह इतना ईमानदार और शक्तिशाली प्रदर्शन था।

सास नीतू कपूर ने यूं लुटाया प्यार


वहीं आलिया की इस जीत पर सास नीतू कपूर ने भी अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने आलिया की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा, ‘तुम्हारे पहले नेशनल अवॉर्ड मिलने पर बहुत बहुत बधाई हो आलिया भट्ट।

Related Articles

Back to top button