Chhattisgarh

यूनिक इंटरनेशनल स्कूल में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन

स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में वेल विशर फाउंडेशन द्वारा लगाया गया शिविर, 250 बच्चों हुए लाभवन्ति

जांजगीर, 14 अगस्त । वेल विशर फाउंडेशन द्वारा यूनिक इटरनेशनल स्कूल में स्वास्थ विभाग के तत्वावधान में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।यूनिक इटरनेशनल स्कूल के डारेक्टर अखिलेश सिंह ने बताया कि हमारे स्कूल में लगातार आई फ्लू की शिकायत आ रही थी।जिसके रोकथाम व जागरूकता हेतु यह शिविर लगाया गया है।

स्कूल के शिक्षक पंकज साहू ने बताया कि मैं भी आई फ्लू से ग्रसित हुआ था।वेल विशर फाउंडेशन आई फ्लू जागरूकता के लिए इस प्रकार के शिविर का आयोजन करना बहुत ही सहरानीय है।स्वास्थ्य विभाग से द्वासराम भारते नेत्र सहायक व श्रीमती बबिता पाटले ने अपनी सेवाएं दी।शिविर में ताहिरा बानो,श्रद्धा कैवर्त, रागिनी उपाध्याय,करन कुमार,आरती दुबे, प्रियंका भार्गव,रेशमा वर्मा व वेल विशर फाउंडेशन संस्था के अविनाश सिंह, चिराग शर्मा, श्रीमती रंजना सिंह, वीरेंद्र साहू, प्रशांत कोटेंगले, सतीश दास मानिकपुरी, सौरभ सिंह,प्रेम निर्मलकर, गीता कश्यप, भोली श्रीवास, एवं बड़ी संख्या मे ग्रामवासी उपिस्थत थे।

Related Articles

Back to top button