अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से बच्चों को दी गई सुरक्षा संबंधी जानकारी

0 पुलिस प्रशासन विभाग की और शिक्षा विभाग की अनूठी पहल ।
जांजगीर, 09 अगस्त । पंडित राम सरकार पांडेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुटरा में पामगढ़ पुलिस विभाग की श्रीमती बेलमती यादव जी प्रधान आरक्षक पामगढ़ थाना श्री सुनील टैगोर जी सहायक उपनिरीक्षक पामगढ़ थाना के द्वारा विद्यालय के बच्चों को अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी दी गई.
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई कार्यक्रम में विद्यालय के व्याख्याता श्री अनुराग तिवारी जी एवं श्री महावीर विजर्सन जी मकरम कमलाकर भी शामिल रहे कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत किया गया इसके उपरांत प्रधान आरक्षक श्रीमती बालमति यादव जी के द्वारा बच्चियों को अभिव्यक्ति एप की जानकारी क्रम अनुसार दी गई पावर पॉइंट प्रोजेक्टर के द्वारा सभी जानकारियों को क्रम अनुसार एक-एक कर बच्चों को अभिव्यक्ति ऐप से परिचित कराया गया. इसके उपरांत बच्चों की मोबाइल में अभिव्यक्ति ऐप को इंस्टॉल किया गया और बच्चों को यह बताया गया कि कैसे यदि कोई अवांछित व्यक्ति उनकी ओर संदेहास्पद नजरों से देख रहा है तो उसका किस प्रकार से प्रतिकार अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से करना है.इसी कड़ी में सहायक उपनिरीक्षक श्री सुनील टैगोर जी ने भी बच्चों को संबोधित किया उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा ऐप है जिसके इस्तेमाल से हम सब अपनी सुरक्षा अपने आप कर सकते हैं ।
इस ऐप की सबसे बड़ी विशेषता है कि इसमें आपकी समस्या को न केवल सुना जाता है अपितु यदि आप नहीं है तो उस स्थिति में आपके निकट संबंधी जिसका नंबर आपने ऐड किया है उसके फोन में जानकारी आपकी सुरक्षा संबंधी ली जाती है. उसके बाद विद्यालय के व्याख्याता श्री अनुराग तिवारी जी ने बताया कि यह शासन की महत्वपूर्ण योजना है और हम सब को इस योजना के अनुसार अपने आपको आज परिस्थिति में अपराध का सामना करने के लिए खुद को तैयार करना है .
छात्राओं के लिए तो यह योजना विशेषकर लाभदायक है. महावीर जी ने बताया कि यह अपने आप में अनूठा एप है पुलिस प्रशासन विभाग द्वारा इस ऐप के बारे में बच्चों को अवगत कराने की यह बहुत अच्छा योजना है मकरम कमलाकर जी ने कहा कि छात्राओं की सुरक्षा के लिए इस ऐप में बताए गए नियम बहुत अधिक प्रभावी लग रहे हैं. विद्यालय के व्याख्याता श्री अवधेश शर्मा जी ने कहा कि इस ऐप के माध्यम से अपने निकट संबंधियों को भी महिला सुरक्षा के संबंध में सजग किया जा सकता है. विद्यालय के छात्रों ने सभी अतिथियों के भाषणों को और उनकी कार्य विधियों को ध्यान पूर्वक समझा और उसी के अनुसार अभिव्यक्ति एक को अपने मोबाइल में इस्टाल भी किया. विद्यालय के छात्रों में से कक्षा 12वीं की छात्रा कुमारी चांदनी सतनामी ने कहा कि हमें इस ऐप से बहुत कुछ सीखने को मिला है और मुझे पूरा विश्वास है कि हम अपनी सुरक्षा इस ऐप के माध्यम से भली भांति कर सकते हैं. कक्षा नौवीं की छात्रा जागृति ने बताया कि मैंने बालमति यादव जी द्वारा बताए गए नियमों को विधिवत समझा है और आशा है कि मैं इस ऐप से अन्य लोगों को भी परिचित कराउंगी . कक्षा दसवीं के छात्र रंजीत कुमार शिकारी ने बताया यह ऐप पुलिस विभाग से हम लोगों को जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है.
आम लोगों को जोड़ने में यह एक बहुत कारगर साबित होगी और यह पुलिस प्रशासन विभाग की अच्छी पहल है कि सीधे आम लोगों को इस ऐप से जोड़ा जाए. आज के कार्यक्रम में विद्यालय के सभी व्याख्याता श्री लोकपाल सिँह श्री अवधेश शर्मा श्रीमती काजल कहरा श्रीमती संगीता सिंह श्री दौलत राम थवाइत श्री कमल किशोर कौशिक एवं विद्यालय के लिपिक हेमेश्वर नर्मदा एवं विद्यालय के कर्मचारी श्री भुवनेश्वर कश्यप सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।