Chhattisgarh

KORBA : नाबालिग से रेप, गर्भपात भी कराया…दवा देने वाला झोलाछाप डॉक्टर और दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

कोरबा, 07 अगस्त I कोरबा जिले में पुलिस ने रविवार को दुष्कर्म के आरोपी और झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नाबालिग का गर्भपात भी कराया था। आरोपी युवक करीब एक साल से शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म कर रहा था। पूरा मामला जटगा चौकी क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, गांव के ही रहने वाले युवक ने नाबालिग को करीब एक साल पहले अपने प्रेम-प्रसंग में फंसा लिया था। जिसके बाद शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने लगा। इसी दौरान नाबालिग गर्भवती हो गई।

पीड़िता के परिजन का कहना है कि, पहले तो आरोपी ने शादी से इनकार किया फिर दबाव बनने पर उसे बहला-फुसला कर गांव के डॉक्टर के पास ले गया। जिसके बाद गर्भपात कराने की दवा दे दी। जिससे लड़की की तबीयत भी बिगड़ी है। फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहर सिंह गौड़ और झोलाछाप डॉक्टर कलपतरु राय को गिरफ्तार कर लिया है। जो मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है।

Related Articles

Back to top button