Chhattisgarh
BREAKING NEWS: संदिग्ध अवस्था मे मिली ट्रक ड्राइवर की लाश, इलाके में मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

अभनपुर,06 अगस्त । BREAKING NEWS : रायपुर से सटे अभनपुर से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। यहां सात पारा के पास संदिग्ध अवस्था में व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। अभनपुर पुलिस जॉच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक अभनपुर के सात पारा के पास संदिग्ध अवस्था में व्यक्ति की लाश मिली है।
लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल ही है। मृतक ट्रक ड्राईवर है और ट्रक के पास ही मृत अवस्था में पाया गया। अभनपुर पुलिस जॉच में जुटी हुई है। सातपारा नहर के छत्तीसगढ़ फूड एग्रो कंपनी के पास एक ट्रक ड्राइवर मृतक का नाम प्रेम उर्फ नारू सतनामी पिता तिहारू उम्र 31 वर्ष ग्राम कोड़िया थाना नंदिनी अहिवारा जिला दुर्ग। अपने ट्रक अशोक लीलैंड सीजी 04 जेसी 9052 के पास मृत अवस्था में मिला है।
Follow Us