CRIME NEWS : जमीनी विवाद के चलते शख्स की हत्या, चचेरे भाइयों ने गला घोंटकर उतारा मौत के घाट, दोनों आरोपी हुए गिरफ्तार

भानुप्रतापपुर I जिले में जमीनी विवाद के चलते चचेरे भाई ने भाई की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। मामले में पुलिस ने तुंरत कार्रवाई करते हुए आरोपी को दो घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया। यह पूरी घटना अंतागढ़ थाना क्षेत्र की है।
मृतक के भाई सगराम मातलाम ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई की उसका भाई पट अवस्था में सोया हुआ था। उसे हिला-डुलाकर देखा तो मृत अवस्था में पाया। उसके भाई के गले में खरोंच और चोट जैसे निशान थे। वहीं मच्छरदानी भी खून से सना हुआ था। मृतक के भाई ने संदेह जताया कि उसके भाई महेश मातलाम की गला घोंटकर हत्या की गई है।
घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर वारदात स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पूछताछ में यह खुलासा हुआ की मृतक महेश राम का चचेरे भाई चमार सिंह और गोकुल के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों से जब क़ड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने जमीनी विवाद के चलते गला घोंटकर हत्या करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को महज दो घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया।