CG NEWS : सरकार के वादाखिलाफी को लेकर रायपुर ग्रामीण विधायक के खिलाफ आक्रोश…विधायक निवास घेराव करने पहुंचे थे सैकड़ों कार्यकर्ता

भाजपा मछुवारा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सोहन धीवर मुख्य रूप से शामिल थे।
रायपुर, 19 जुलाई । भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी भ्रष्टाचार व आतंक से छत्तीसगढ़ की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। जिसका विरोध करने विधानसभा स्तरीय प्रदर्शन साकरा धनेली में विधायक कार्यालय घेराव कर आम जनता ने क्षेत्रीय विधायक से बिजली कटौती वर्मी कंपोस्ट सड़कों की जर्जर हालत राशन में कटौती जल जीवन मिशन कार्य में अनियमितता के विषय में पूछने विधायक कार्यालय गए थे जहां विधायक महोदय द्वारा ताला लगा कर गायब हो गए थे।
इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में केदार गुप्ता जी पूर्व पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल जी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ गुलाब सिंह टिकरीहा जी, अंजय शुक्ला जी, जिला अध्यक्ष टंकराम वर्मा जी, जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल जी, मछुआरा प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सोहन धीवर जी, जिला मंत्री दीपक तिवारी जी,खिलावन शर्मा, दीनू अग्रवाल, अशोक सिन्हा, महेश नायक,अरविंद ठाकुर, चंद्रकांति वर्मा,जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष सरोज चंद्रवंशी,सविता चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष गण कृष्ण कुमार वर्मा,नरेंद्र ठाकुर,भरत सोनी महामंत्री घनश्याम,दुलेश साहू,सुनिल शर्मा, भगत निषाद जी, शत्रुघ्न निषाद जी,नोहर धीवर एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में सम्मिलित थे।