अनोखा प्रदर्शन…! कीचड़ में बैठकर सरकार के खिलाफ खोला मार्चा, इस वजह से हैं परेशान…

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सड़क निर्माण की मांग को लेकर कॉलोनी के रहवासियों ने कीचड़ में बैठकर प्रदर्शन किया। पिछले 5 सालों से स्थानीय जनप्रतिनिधियों से 5 कॉलोनी के रहवासी सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं और अब तक मांग पूरी नहीं होने के चलते कॉलोनी के रहवासियों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर जमकर प्रदर्शन किया। जिस सड़क को रहवासी बनाने की मांग कर रहे हैं।

उसी सड़क के गड्ढों पर भरे गंदे पानी में बैठकर कॉलोनी वासियों ने जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही कॉलोनी वासियों ने तय किया है कि  रोड नहीं बनेगी तो इस बार के चुनाव में वोट भी नहीं किया जाएगा। बाग मुगलिया स्थित कॉलोनी के रहवासियों के अनोखे प्रदर्शन का जायजा लिया।

Related Articles

Back to top button