Chhattisgarh

Korba news : मालगाड़ी से कैंपर वाहन क्षतिग्रस्त, ड्राइवर को भी चोट

कोरबा में मालगाड़ी से कैंपर वाहन टकराई, वाहन चकनाचूर ड्राइवर को भी चोट

कोरबा जिले में मालगाड़ी से कैंपर वाहन के टकराने की घटना हुई है। कुसमुंडा क्षेत्र के गंगानगर रेलवे समपार पर घटना हुई जो मानव रहित है। जानकारी के मुताबिक असुरक्षित रूप से ना केवल लोग बल्कि वाहन भी यहां से पार होते हैं। ऐसे में हमेशा खतरा बना रहता है। गुरुवार को मालगाड़ी के आने के दौरान कैंपर को यहां से पास करने की कोशिश की गई। इसका नतीजा यह हुआ कि मालगाड़ी के एक हिस्से से कैंपर की टक्कर हो गई। वाहन चालक को घटना में चोट आई है जबकि वाहन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

Related Articles

Back to top button