Chhattisgarh

जवान प्रीव्यू के इंटरनेट पर छा जाने पर शाहरुख खान ने एटली, विजय सेतुपति और ‘जवान’ की पूरी टीम का किया शुक्रिया

‘जवान’ की संपूर्ण टीम का आभार व्यक्त करते हुए शाहरुख़ खान ने निर्देशक अटली के लिए लिखा “Your are da man!!!!”

शाहरुख खान ने हाल ही में अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जवान’ के रोमांचक प्रीव्यू से देश को मंत्रमुग्ध कर दिया है।

हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंसेस और, शाहरुख़ के चार्म,आकर्षण और ढेर सारी भावनाओं से भरपूर,’ जवान’ के प्रीव्यू ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। ‘जवान’ का प्रीव्यू देख कर शाहरुख के फैंस और भी ज्यादा उत्सुक्त होगये है l

खैर, यह सिर्फ प्रशंसक नहीं थे जो स्टार के प्रति अपना प्यार और शुभकामनाएं व्यक्त कर रहे थे, बल्कि इस एक्शन थ्रिलर में एस.आर.के के सह-कलाकार और टीम के सदस्य, निर्देशक एटली, सह-कलाकार विजय सेतुपति, सुनील ग्रोवर और रिद्धि डोगरा, पैन इंडिया नृत्य निर्देशक, शोबी पॉलराज, अभिनेता योगी बाबू, संपादक रूबेन और सह-निर्माता गौरव वर्मा भी शामिल हुए। अपने सह कलाकार को सोशल मीडिया पर ‘जवान’ का हिस्सा बनने के लिए आभार व्यक्त करते हुए देख किंग खान खुद अपने टीम के प्रति अपना प्यार जाहिर करने से खुदको रोक नहीं पाए और उन्होंने इस प्रोजेक्ट से जुड़े हर व्यक्ति और कलकार को अपने ख़ास अंदाज़ में शुक्रिया कहाँ l

Related Articles

Back to top button