चार बच्चों की मां प्रेमी के साथ हुई फरार, मामला दर्ज….

बिहार 29 जून । बिहार की राजधानी पटना में चार बच्चों की मां छह बच्चों के पिता के साथ फरार हो गई है. मामला राजधानी पटना के नौबतपुर थाना इलाके का है. यहां अजीबोगरीब मामला सामना आया है. इसके बाद हर कोई इस बात की चर्चा कर रहा है. बताया जा रहा है कि यह दोनों रिश्ते में सरहज और बहनोई लगते है. छह बच्चों का बाप अपनी पत्नी के भाई की बीवी को लेकर फरार हो गया है. अब पीड़िता व्यक्ति और महिला थाने में गुहार लगा रहे है.

शादी के 20 साल के बाद यहां एक शख्स अपनी सरहज के साथ फरार हो गया है. घटना के बाद से पीड़ित पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, जिस व्यक्ति की पत्नी भागी है, उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि उसकी पत्नी का प्रेम-प्रसंग चल रहा है. इस घटना के बाद पीड़ित को इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है. चार बच्चों की मां और छह बच्चों के पिता के अफेयर की जानकारी किसी को भी नहीं थी.

पीड़ित पति ने जानकारी दी है कि उसका बहनोई उसकी पत्नी को लेकर भाग गया है. 20 साल पहले इसके बहन की शादी उसके साथ हुई थी. पीड़ित पति की अपनी पत्नी के साथ चार बच्चे है. पीड़ितों ने थाने में न्याय की गुहार लगाई है. दूसरी ओर पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. फरार महिला और पुरूष की तलाश में टीम लगी हुई है. नौबतपुर के थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने कहा है कि प्रथम दृष्टया से यह प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत हो रहा है.

Related Articles

Back to top button