International

पुतिन की ‘बादशाहीयत’ के खात्मे की उलटी गिनती शुरू: यूक्रेनी अधिकारी

कीव । यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा है कि रूस में वेगनार समूह के मुखिया येवगेनी प्रिगोझिन के विद्रोह और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए इसके परिणामों के मद्देनजर लगता है कि राष्ट्रपति की ‘बादशाहीयत’ के खात्मे की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।

यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोदोमिर जेलेंस्की के नजदीकी सलाहकार एंड्री यरमक ने कहा, मुझे लगता है कि उल्टी गिनती शुरू हो गई है। कीव में एक ब्रीफिंग में, उन्होंने उस वर्ष को याद किया जब रूस ने पहली बार क्रीमिया प्रायद्वीप पर कब्जा करते हुए यूक्रेन पर आक्रमण किया था।

श्री यरमक ने कहा,  2014 के बाद से यूक्रेन ने जो देखा है वह पूरी दुनिया के लिए स्पष्ट हो गया है। रूस एक आतंकवादी देश है जिसका नेता एक अक्षम व्यक्ति है जिसका वास्तविकता से संबंध टूट गया है। दुनिया को यह निष्कर्ष निकालना चाहिए कि उस देश के साथ किसी भी प्रकार का गंभीर संबंध रखना असंभव है।

यहां कीव में बीबीसी से बात करने वाले वरिष्ठ यूक्रेनी अधिकारियों ने तर्क दिया कि रूसी राष्ट्रपति सत्ता की भारी हानि से उबर नहीं सकते। उन्होंने कहा, इसकी शुरुआत पिछले साल फरवरी में यूक्रेन पर हमले के उनके विनाशकारी निर्णय से हुई। वैगनर विद्रोह और युद्ध के लिए क्रेमलिन के औचित्य की श्री प्रिगोझिन की निंदा ने श्री पुतिन के टिके रहने की बची-खुची संभावनाओं को भी खत्म कर दिया है।

Related Articles

Back to top button