पत्नी से अवैध संबंध के शक में पति ने दोस्त का गला काटा, पिया खून, जानें दिल दहला देने वाला मामला

एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें एक शख्स को अपनी पत्नी और दोस्त पर शक था कि दोनों का अवैध संबंध है। पत्नी के साथ अफेयर के शक में दोस्त का गला काट दिया और उसका खून पी लिया। ये सारी घटना कैमरे में कैद हो गई जिसे देखकर हर कोई हैरान है।
ये मामला कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर का बताया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर के रहने वाले एक व्यक्ति जिसे संदेह था कि उसकी पत्नी का उसके दोस्त से अवैध संबंध है कथित तौर पर उसने अपने दोस्त का गला काटने और उसका खून पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
कैमरे में कैद हो गई पूरी घटना
चिक्काबल्लापुर की ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई जिसकी क्लिप पुलिस के मौजूद है। इस घटना की अपने मोबाइल कैमरे में वहां मौजूद किसी तीसरे व्यक्ति ने रिकॉर्ड किया था।
जानें उस शख्स का क्या हुआ?
चिक्काबलापुर के पास चिंतामणि तालुक के सिद्देपल्ली क्रॉस के पास हुई इस घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद चिंतामणि पुलिस ने शनिवार शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं जिस दोस्त का गला उसने काटा है वो अस्पताल में भर्ती है।
जानें पूरा मामला
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी की पहचान बेंगलुरू से 80 किलोमीटर दूर चिंतामणि के रहने वाले विजय के रूप में हुई है। मारेश, जो उसी गांव का रहने वाला है, उसने कथित तौर पर आरोपी की पत्नी के साथ दोस्ती की और कुछ ही समय में वो दोनों बेहद करीब आ गए। पत्नी और दोस्त के संबंध के बारे में जब विजय को पता चला तो विजय ने मारेश को कई बार चेतावनी दी कि वह उसकी पत्नी से बातचीत न करे लेकिन उसने उस पर ध्यान नहीं दिया और उससे बातचीत जारी रखी।
वहीं 19 जून को विजय अपने चचेरे भाई जॉन बाबू के साथ मारेश को फसल दिखाने के बहाने पास के खेत में ले गया और कथित तौर पर चाकू से उसका गला काटने की कोशिश की। वीडियो में नजर आ रहा है कि विजय के गले पर चाकू मारने के बाद विजय जमीन पर मारेश का खून पीते नजर आ रहे है। हालांकि, गले पर वार होने के बाद मारेश घटनास्थल से जान बचाकर भाग निकला और उसके जानने वालों ने वहीं के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
विजय के साथ आए जॉन बाबू ने पूरी घटना को अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। पुलिस ने विजय को गिरफ्तार कर लिया और जॉन बाबू को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी, जिसने अपने मोबाइल पर वीडियो रिकॉर्ड किया था।