Chhattisgarh

नशा मुक्त जीवन का संकल्प लेकर विश्व नशा मुक्ति दिवस शाउमावि कुटरा में मनाया गया

जांजगीर, 26 जून । आज पुरे विश्व में नशा से मुक्त होने का संकल्प लेकर विश्व नशा मुक्ति दिवस मनाया जा रहा हैं. इसी क्रम पंडित राम सरकार पांडेय शा उ मा शाला कुटरा में नशा मुक्ति दिवस *मनाया गया जिसमे एक सेमीनार का आयोजन विद्यालय परिवार की ओर से किया गया. इस आयोजन में सर्वप्रथम मा सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

उसके उपरांत सभी विद्वान अध्यापकों ने नशामुक्ति के संबंध में अपने अपने विचार प्रस्तुत किए अपने विचार प्रस्तुत करते हुए सर्वप्रथम मकरम कमलाकर जी व्याख्याता रसायन शास्त्र ने कहा कि हमें समाज को नशा मुक्त करने का संकल्प लेना होगा क्योंकि नशा से कई प्रकार की बीमारियां अपने आप शरीर में जगह बनाकर शरीर का नाश कर देती हैं.इसी क्रम में भौतिक विज्ञान के व्याख्याता श्री महावीर जी ने कहा कि नशा समाज का अभिशाप है और जितनी जल्दी हो सके हमें इस अभिशाप को समाज से दूर करना है. भूगोल के व्याख्याता श्री कमल किशोर कौशिक जी ने कहा कि समाज में सबसे बड़ी बुराई के रूप में नशा फैल रही है विज्ञापनों के रूप में नशा को प्रोत्साहित किया जा रहा है हम सबको संकल्प पूर्वक नशा से अपने परिवार को दूर करना होगा तभी समाज का विकास संभव है. जीव विज्ञान के व्याख्याता डी आर थवाइत जी ने कहा कि कैंसर का सबसे बड़ा कारण नशा ही है नशा एक धीमा जहर है जो *धीरे-धीरे लोगों के शरीर में* अपना प्रभाव छोड़ रहा है अतः हम सब को नशा से दूर रहना होगा।

विद्यालय में इतिहास के व्याख्याता लोकपाल सिंह जी ने कहा कि मैंने व्यक्तिगत रूप से यह अनुभव किया है कि गरीबी का सबसे बड़ा कारण नशा ही है हमें नशा रूपी बुराई को समाज से जितना जल्दी हो सके दूर करना होगा. अगले क्रम में राज्यपाल पुरस्कार के लिए घोषित व्याख्याता अनुराग तिवारी जी ने कहा कि यह बड़े गौरव की बात है कि आज हम अपने समाज को नशा को मुक्त करने का संकल्प ले रहे हैं और यह तब होगा जब हम प्राण और प्रण दोनों पूर्वक नशा को अपने समाज से दूर उखाड़ फेकेंगे. अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री संदीप श्रीवास्तव जी ने सभी बच्चों को सामूहिक रूप से खड़ा करके नशा मुक्ति का संकल्प लेने कों प्रेरित किया बच्चों ने एक साथ संकल्प लिया. इस के बाद सदीप जी ने कहाँ आज विश्व स्तर पर हमको एक स्वर में नशा से अपने व पुरे परिवार कों दूर रखना होगा तभी देश का विकास सम्भव होगा. कार्यक्रम में विद्यालय के उमेश चौबे जी अवधेश शर्मा जी संगीता सिँह काजल मेडम, भुवनेशर कश्यप जी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button