Chhattisgarh

Bemetara Police की कार्यवाही…. चोरी करने की नियत से घर अंदर घुसने वाला तीन आरोपी गिरफ्तार

21.06.2023 को प्रार्थी राकेश सारथी पिता मोहित सारथी उम्र 42 साल साकिन पदमी ने पुलिस चौकी देवरबीजा में लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 21.06.2023 के रात्री को वह लोग अपने घर में सोये हुए थे तो रात्री मे तीन व्यक्ति घर के अंदर चोरी करने के नियत से घर अंदर आ गये थे नींद खुलने पर वे तीनो लोग घर से भागे तो गांव के लोगो ने इन लोगो को पकड़े है और नाम पता पूछने पर अपना-अपना नाम मोनू नट उम्र 20 साल, जीवन नट उम्र 22 साल दोनो साकिन कुसमी, मन्तोष नट उम्र 21 साल साकिन खुडमुडी थाना बेमेतरा का रहने वाला बताये है।

फिर इस संबंध मे गांव के कोटवार भजमन दास मानिकपुरी को बुलाकर बताये है ये लोग पकडे नही गये होते तो चोरी कर भाग जाते कि रिपोर्ट पर अप.क्रमांक 316/2023 धारा 457,34 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया। उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुलिस चौकी देवरबीजा प्रभारी एवं चौकी स्टाफ को आरोपियों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी मोनू नट, जीवन नट, मंतोष नट तीनो से पुछताछ करने पर पता चला की उक्त तीनो आरोपी पकडे नहीं जाते तो चोरी की अपराध की घटना अवश्य ही करते। आरोपीगण 01. मोनू नट पिता संतू नट उम्र 20 साल साकिन कुसमी, *02. जीवन नट पिता रामकुमार नट उम्र 22 साल साकिन कुसमी, 03. मंतोष नट पिता ओमप्रकाश ऊर्फ मंहगू नट उम्र 21 साल साकिनान खुडमुडी थाना व जिला बेमेतरा को 21.06.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं।

उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी देवरबीजा प्रभारी सउनि सुभाष सिंह, आरक्षक रमेश चंद्रवंशी, कैलास पाटिल एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button