Chhattisgarh

CG BREAKING : घर में घुसकर सहायक आरक्षक की निर्मम हत्या, घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल 

बीजापुर  20 जून । जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहाँ घर में घुस कर सहायक आरक्षक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीँ इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। घटना कुटरू थाना क्षेत्र की हैं।

मृतक का नाम संजय कुमार वेड़जा था और वह थाना भद्रकाली में पदस्थ था। संजय कुमार पिछले 11 जून से अवकाश पर था। सोमवार शाम को वह अपने गृहग्राम पाता कुटरू आया हुआ था। यहां रात में खाना खाने के बाद वह सो गया था। इसी दौरान तड़के 4 से 5 बजें के बीच अज्ञात हत्यारों ने सहायक आरक्षक पर कुल्हाड़ी और अन्य धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

सुबह जब परिवार के लोगों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना कुटरू से पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। हत्या की वारदात पारिवारिक विवाद के कारण हुआ या किसी ग्रामीण दुश्मनी में इस घटना को अंजाम दिया या फिर इस हत्याकांड में नक्सलियों का हाथ हैं, ये अभी स्पष्ट नही हैं। फिलहाल पुलिस ने सहायक आरक्षक के हत्या के इस मामले में मामला दर्ज कर हत्या के कारणों की जांच कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button