सांसद बृजभूषण सिंह को मिली बड़ी राहत, दिल्ली पुलिस ने नाबालिग पहलवान मामले में कोर्ट में दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट
दिल्ली पुलिस ने नाबालिग पहलवान मामले में कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट पेश कर दी है। इस तरह से सांसद बृजभूषण सिंह को पॉक्सो मामले में बड़ी राहत मिल गई है।
छह महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण मामले में दस्तावेज तैयार करने में विलंब हो जाने के कारण बुधवार को आरोपपत्र दायर नहीं किया जा सका। पुलिस ने बुधवार शाम तक हर हाल में आरोपपत्र दायर करने का निर्णय लिया था लेकिन दस्तावेज तैयार न हो पाने के कारण अब गुरुवार को आरोपपत्र दायर किया जा रहा है।
बता दें कि पुलिस अधिकारी का कहना है कि एक महिला पहलवान ने खुद को नाबालिग बताकर भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण किए जाने का आरोप लगाया था।
पुलिस द्वारा पहले धारा 161 के तहत बयान दर्ज करने पर उसने खुद को नाबालिग बताया था। उसके बाद धारा 164 के तहत कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराए गए बयान में भी उसने खुद को नाबालिग बताया था।