Chhattisgarh

वन विभाग ने बचाई नीलगाय की जान…

बलरामपुर ।   जिले के रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज के आरागाही नवापारा गांव में एक नीलगाय कुंए में गिर गई थी। जानकारी मिलने पर गांव के ही युवाओं ने वन विभाग की टीम के साथ मिलकर नीलगाय का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित बाहर निकाला। रेस्क्यू के बाद नीलगाय का इलाज कराकर वापस जंगल में छोड़ दिया गया।

रेंजर ने बताया कि गांव वालों ने सूचना दी कि कुंए में एक नीलगाय गिर गया है. सूचना पाकर हमारी टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय युवाओं की मदद से नीलगाय का सफल रेस्क्यू किया गया। इसके बाद नीलगाय का इलाज कराकर उसे शहर के पास के जंगल में छोड़ दिया गया.

इसके बाद घर के युवक श्रवण यादव और देवव्रत राय ने कुएं में उतरकर अन्य ग्रामीणों और वन विभाग के मदद से नीलगाय बाहर निकालने की कोशिश की. सभी ने जाली में बांधकर नीलगाय को किसी तरह बाहर निकाला. फिर पशु चिकित्सक से इलाज करा कर नीलगाय को ग्रामीणों ने शहर के पास के वन वाटिका जंगल में छोड़ दिया।

Related Articles

Back to top button