Chhattisgarh

Janjgir-Champa : स्कूटी और बाइक की टक्कर में 1 युवक की मौत, लड़की समेत तीन की हालत नाजुक

जांजगीर-चांपा 08 जून   जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने रही है। जहाँ स्कूटी और बाइक की आमने-सामने टक्कर होने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि लड़की समेत तीन और लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। टक्कर इतनी भयंकर कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए है।

जानकारी के मुताबिक हादसा आज सुबह करीबन 7 बजे के आसपास जांजगीर-पामगढ़ के मुख्यमार्ग पर हुई है। मुड़पार निवासी पूर्वा खांडेकर ट्यूशन के लिए स्कूटी से पामगढ़ आ रही थी। वहीं सामने से कुटरा निवासी तीन युवक बाइक पर पामगढ़ से कुटरा की ओर जा रहे थे तभी भदरा के पास दोनों गाड़ियों की भिड़ंत हो गई। घायलों को तत्काल उपचार के लिए पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां बाइक चालक सागर कश्यप को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

वहीं, छात्रा पूर्वा खांडेकर की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया है। घायल बजना कश्यप 20 साल और चंद्रमणि कश्यप 22 साल का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दिया है।

Related Articles

Back to top button