Chhattisgarh

छेड़छाड़ मारपीट करने वाले आरोपियों को Birra Police ने किया गिरफ्तार

जांजगीर चांपा ,05 जून I प्रार्थिया ने थाना बिर्रा में 03 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह घर के बाहर झाड़ू लगा रही था। ताजीराम, लोकनाथ एवं योगेश्वर सभी निवासी सोनादह प्रर्थिया के घर के पास रास्ते मे खोद दिए थे। जिसको देखकर कैसे आनाजाना करुँगी कहने पर आरोपीगण प्रर्थिया के पास आकर तुम कहने वाली कौन होती हो कहते हुए पकड़कर घर अंदर ले जाकर जबरदस्ती बेईज्जत करने के नियत से हाथ, बांह को पकड़ लिये, हाथ मुक्का से मारपीट किये , गंदी गंदी अश्लील गाली गलौच करते हुए जान सहित मारने की धमकी दिये। प्रार्थीया की रिपोर्ट पर थाना बिर्रा में अपराध क्रमांक 85/23 धारा – 354,294, 323, 506,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी ताजीराम, लोकनाथ एवं योगेश्वर सभी निवासी सोनादह को 04/06/2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अवनीश कुमार श्रीवास, आर पति राम यादव, सनोहर जगत मनीष सोनवां, भूपेंद्र कंवर, राजेश कौशिक का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button