Chhattisgarh

रायगढ़ पुलिस की मुहिम : बैनर, पोस्टर और रैली के जरिये नशे से दूर रहने का दिया संदेश…

रायगढ़, 2 जून । तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने को लेकर प्रतिवर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है । इसी अनुक्रम में चौकी खरसिया पुलिस व खरसिया क्षेत्र की विभिन्न महिला समूह द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर संयुक्त रूप से खरसिया शहर में नशा मुक्ति का संदेश देने अभियान चलाया गया ।

मुहिम के तहत खरसिया पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों, पान ठेला व दुकानों में पोस्टर चिपकाए गये तथा शहर में बैनर के साथ रैली निकालकर आमलोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया। मुहिम में खरसिया पुलिस के साथ आमलोगों की अच्छी सहभागिता रही है जिसे देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा स्कूल, कॉलेजों के प्रांरभ होते ही “नशा मुक्ति अभियान” को और विस्तार किये जाने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिये गये हैं।

Related Articles

Back to top button