National

RAHUL GANDHI TWEET : ‘नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति जी को ही करना चाहिए, प्रधानमंत्री को नहीं’

RAHUL GANDHI TWEET : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार (21 मई) को कहा कि भारत के नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री को नहीं बल्कि राष्ट्रपति को करना चाहिए। 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं। राहुल गांधी का ये तंज इसी बात को लेकर है।

लोकसभा सचिवालय ने 18 मई को घोषणा की कि स्पीकर ओम बिड़ला ने इस सप्ताह पीएम मोदी से मुलाकात की है और उन्हें नए भवन का उद्घाटन करने का निमंत्रण दिया है। इस फैसले के बाद विपक्षी नेताओं ने इसकी आलोचना की है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ”नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति जी को ही करना चाहिए, प्रधानमंत्री को नहीं!” राहुल गांधी का ये ट्वीट वायरल हो गया है। इस ट्वीट पर 982.1 हजार व्यूज हैं।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल किया था कि इस अहम काम के लिए लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति को क्यों नहीं चुना गया। असदुद्दीन ओवैसी ने ट्विटर पर लिखा, “पीएम को संसद का उद्घाटन क्यों करना चाहिए? वह कार्यपालिका के प्रमुख हैं, विधायिका के नहीं। हमारे पास शक्तियों का बंटवारा है। इसका उद्घाटन लोकसभा के स्पीकर और राज्यसभा के सभापति का कर सकते थे। यह जनता के पैसे से बनाया गया है, पीएम ऐसा बर्ताव कर रहे हैं जैसे उनके ‘दोस्तों’ ने इसे अपने निजी फंड से बनवाया है।”

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने विनायक दामोदर सावरकर की जयंती 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करने का फैसला किया है। इस फैसले की काफी आलोचना हो रही है। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई 2023 को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे, जो भारत के महान सपूत विनायक दामोदर सावरकर की 140वीं जयंती भी है।”

Related Articles

Back to top button