‘मुझे बाहर निकालो…’ बीच उड़ान में प्लेन से बाहर आने की जिद करने लगा यात्री, फिर क्या हुआ?

Passengers suffers panic attack: हाल ही में एयरइंडिया की फ्लाइट में बिजनेस क्लास में बैठे शख्स को पैनिक अटैक आया तो वो जोर-जोर से चिल्लाने लगा। केबिन क्रू के सदस्यों ने उसे सामान्य करने की लाख कोशिश की।
बिजनेस क्लास में ही शख्स के पास बैठे यात्री पवन तोसेनकर ने कहा कि बुजुर्ग शख्स ने अपनी पत्नी का गला दबाने की भी कोशिश की। हमने क्रू के साथ मिलकर उसे ठीक करने की कोशिश की।
तोसेनकर ने TOI से कहा कि सबसे पहले फ्लाइट अटेंडेंट से यात्री की तकरीबन एक घंटे तक कुछ कहासुनी हुई। इसके बाद वो अचानक जोर जोर से चिल्लाने लगा। उसे बहुत डर लग रहा था। इसके बाद अचानक यात्री फ्लाइट से बाहर आने की जिद करने लगा। वो क्रू को दरवाजा खोलने और उसे बाहर निकालने को कहने लगा।
उसी समय वो क्रू को दरवाजा खोलने और उसे बाहर निकालने के लिए चिल्लाकर कहने लगा। दूसरे ही वक्त वो अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल करने लगा। ये बुजुर्ग शख्स 6 फुट लंबा था और देखने में एकदम स्वस्थ भी लग रहा था। लंबे समय तक तमाम कोशिश करने के बाद आखिरकार डॉक्टरों ने दवाइयां देकर शख्स को शांत कराया। दूसरे यात्री ने कहा कि अन्य यात्रियों और क्रू मेंबर्स का ये अनुभव बेहद खतरनाक था। बीते दिनों यात्रियों और क्रू के बीच कहासुनी और यहां तक कि हाथापाई के भी कई मामले सामने आ चुके हैं।