Facebook पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेंट शेयर करने वाले व्यक्ति को कोतवाली पुलिस की गिरफ्तार….

● जिले में साइबर टीप लाइन पर लगातार की जा रही कार्यवाही, आरोपी पर आईटी एक्ट की कार्यवाही कर भेजा गया रिमांड……
रायगढ़,17 मई । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर साइबर टीप लाइन पर कार्यवाही करते हुए कोतवाली पुलिस द्वारा फेसबुक आईडी से बच्चों से संबंधित अश्लील फोटो/वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति नरेश पटवा पिता शिवदयाल पटवा निवासी बजरंगपारा रायगढ़ पर धारा 67 (ख) आईटी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
एनसीआरबी नई दिल्ली से पुलिस मुख्यालय नया रायपुर को प्राप्त हुये जिले से संबंधित साइबर टीप लाइन पर जिले में लगातार कार्यवाही की जा रही है । गत दिनों साइबर सेल रायगढ़ द्वारा थाना कोतवाली को जांच के लिये भेजे गये सायबर टीप लाइन की जांच थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे द्वारा किया गया.
जांच पर सोशल मीडिया पर बच्चों से संबंधित अश्लील फोटो/विडियो संदेही मोबाइल धारक का पतासाजी किया गया जो नरेश पटवा निवासी बजरंगपारा वार्ड नंबर 13 रायगढ़ का होना गया तथा शेयर की गई कंटेट भी आपत्तिजनक पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में की गई कार्यवाही में प्रधान आरक्षक नंद कुमार सारथी एवं संजय तिवारी की विशेष भूमिका रही है।