Chhattisgarh

BIG BREAKING : रेणु जोगी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती….

जेसीसीजे (JCCJ)के अध्यक्ष अमित जोगी की मां रेणु जोगी की तबीयत बिगड़ गई है. अमित जोगी ने ट्वीट कर कहा,जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जकांछ) की केंद्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी की तबीयत अचानक बिगड़ने की वजह से उन्हें रविवार को राजधानी स्थित नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जकांछ के प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी ने रविवार को ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि वह छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री पिता अजीत जोगी के स्मारक संस्थान को पूरा करने के लिए गौरेला गए थे। लेकिन अब जब उन्हें मां की तबीयत खराब होने की खबर मिली है तो वह उनके साथ रहने के लिए रायपुर वापस आ रहे हैं. अमित ने अपने ट्वीट में बताया कि मई का महीना उनके परिवार के लिए अशुभ है। गौरतलब है कि 2020 के 29 मई को अमित जोगी ने अपने पिता अजीत जोगी को खो दिया था।

बता दें कि इससे पहले भी उच्च रक्तचाप के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तकरीबन दो साल पहले उनके पेट में ट्यूमर का पता चला था। जिसका इलाज मेदांता में हुआ था।

Related Articles

Back to top button