Business

डेब्यू के 30 मिनट बाद कंपनी ने कराई मोटी कमाई, 91 शेयरों पर करीब 28000 का मुनाफा

कंडोम मेकर कंपनी मैनकाइंड फार्मा की आज शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग देखने को मिली है. लिस्टिंग 45 मिनट के बाद भी कंपनी का शेयर दोनों एक्सचेंज में 28 फीसदी से ज्यादा की प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं. वैसे कंपनी का शेयर बीएसई और एनएसई पर 20 फीसदी के प्रीमियम पर ओपन हुआ था. मैनकाइंड फार्मा का प्रदर्शन उन कंपनियों को बूस्टर दे सकता है जो काफी दिनों से अपने आईपीओ को टालते आ रहे थे. मैनकाइंड फार्मा का प्रदर्शन अब आईपीओ में और तेजी ला सकता है. आइए आपको भी बताते हैं शेयर बाजार में किस तरह के आंकड़ें देखने को मिल रहे हैं.

बाजार में हुआ शानदार डेब्यू

मैनकाइंड फार्मा की शेयर बाजार में 9 बजकर 44 मिनट में लिस्टिंग हुई. कंपनी का इश्यू प्राइस 1080 रुपये था जब लिस्टिंग बेल बजी तो कंपनी का शेयर 20 फीसदी के प्रीमियम के साथ 1300 रुपये पर ओपन हुआ. बीएसई पर एक घंटे में ही कंपनी का शेयर 30 फीसदी से ज्यादा के प्रीमियम के साथ 1,399.95 रुपये पर पर पहुंच गया. मौजूदा समय में कंपनी का शेयर 29.35 फीसदी के प्रीमियम के साथ 1397 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 30 फीसदी के प्रीमियम के साथ 1,399 रुपये के साथ हाई पर पहुंच गया. मौजूदा समय में कंपनी का शेयर 29 फीसदी प्रीमियम के साथ 1,392.80 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

कितना हुआ फायदा

अब सवाल ये है कि आखिर निवेशकों को एक घंटे के कारोबार में कितना फायदा हो चुका है. इसे आंकड़ों और उदाहरण से समझने का प्रयास करते हैं. आईपीओ का लॉट साइज 13 शेयरों का था. जिसकी कीमत 14,040 रुपये थी. अगर किसी निवेशक ने 7 लॉट में निवेश किया होगा तो उसकी कुल इंवेस्टमेंट वैल्यू 98,280 रुपये हो गई होगी. आज कंपनी लिस्ट हो चुकी है और कारोबारी सत्र के दौरान का कंपनी का शेयर 1,399.95 रुपये के साथ हाई पर पहुंचा है. इसका मतलब है कि 91 शेयरों की इंवेस्टमेंट वैल्यू बढ़कर 1,27,395.45 रुपये हो गई. इसका मतलब है कि एक घंटे में निवेशक को 29,115.45 रुपये का मुनाफा हो गया.

Related Articles

Back to top button