Chhattisgarh

CG Crime : ऑनलाईन सट्टा चलाने वाले 1 अंतर्राज्यीय सहित 3 सटोरिये गिरफ्तार

रायपुर 06 मई  आईपीएल मैचों में ऑनलाईन सट्टा चलाने वाले 1 अंतर्राज्यीय सहित 3 सटोरिये गिरफ्तार हुए हैं। एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट तथा थाना गंज, डीडी नगर और पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है। आरोपियों को गंज थाना क्षेत्रांतर्गत चूना भठ्ठी रेलवे अंडरब्रीज पास, डीडी नगर थाना क्षेत्रांतर्गत महादेवघाट स्थित सुलभ कॉम्पलेक्स और पुरानीबस्ती थाना क्षेत्रांतर्गत लाखेनगर चौक पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से 5 मोबाईल फोन, 1 आईफोन, नगदी रकम तथा सट्टा पट्टी का हिसाब जब्त किया गया है।
 
जुआ-सट्टा पर रोक लगाने रायपुर की एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट लगातार कार्रवाई कर रही है। 5 मई को सूचना पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट और गंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने चूना भठ्ठी रेलवे अंडरब्रीज पास एक व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम सौरभ पोद्दार निवासी अहमदाबाद गुजरात बताया। टीम के सदस्यों द्वारा सौरभ पोद्दार के पास रखे मोबाईल फोन को चेक करने पर उसके मोबाईल फोन में आई.पी.एल के मैचों में ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा संचालित करना पाया गया। आरोपी सौरभ पोद्दार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 03 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती 40,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 174/2023 छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 06 का अपराध पंजीबद्ध कर सटोरिया के विरूद्ध कार्रवाई की गई।

इसी प्रकार थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत महादेवघाट स्थित सुलभ कॉम्पलेक्स पास मोबाईल फोन के माध्यम से आई.पी.एल के गुजरात टाईटन्स बनाम राजस्थान रॉयल के मैच में ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा संचालित करते आरोपी ब्रिजेश चौधरी को पकड़ा गया। आरोपी ब्रिजेश तिवारी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 01 नग मोबाईल फोन, 01 नग आईफोन, नगदी 5000/- रूपये तथा सट्टा पट्टी हिसाब  जुमला कीमती 50,000/- रूपये जप्त कर सटोरिया के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 223/2023 छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 07 का अपराध पंजीबद्ध कर सटोरिया के विरूद्ध कार्रवाई की गई।

वहीं पुरानीबस्ती क्षेत्रांतर्गत लाखे नगर चौक पास मोबाईल फोन के माध्यम से ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा संचालित करते सटोरिया पुष्पेन्द्र डडसेना को भी गिरफ्तार कर उसके कब्जे से  सट्टा संचालन में प्रयुक्त 1 मोबाईल फोन तथा नगदी रकम जुमला कीमती लगभग 20,000/- रूपये जप्त कर सटोरिया पुष्पेन्द्र डडसेना के विरूद्ध थाना पुरानीबस्ती में अपराध क्रमांक 241/23 धारा 4(क) जुआ एक्ट तथा छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 07 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार सटोरिया थाना गंज के प्रकरण में
सौरभ पोद्दार पिता राजेश पोद्दार उम्र 25 साल निवासी ए 31 निकिता पार्क मनी नगर अहमदाबाद गुजरात हाल पता ओम कॉम्पलेक्स फाफाडीह म.नं. 301, 302 थाना गंज रायपुर।

गिरफ्तार सटोरिया थाना डी.डी.नगर के प्रकरण में
ब्रिजेश तिवारी पिता भोलानाथ तिवारी उम्र 30 साल निवासी सत्यम विहार थाना डी.डी.नगर रायपुर।

गिरफ्तार सटोरिया थाना पुरानीबस्ती के प्रकरण में
पुष्पेन्द्र डडसेना पिता श्याम सुन्दर डडसेना उम्र 24 साल निवासी ग्राम हल्दी थाना गुंडरदेही जिला बालोद हाल पता वर्मा जी का मकान अभियंता चौक सुंदर नगर थाना डी.डी.नगर रायपुर।

Related Articles

Back to top button