Chhattisgarh

Raipur Crime : तांबा-नकदी चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार…

रायपुर ,05 मई  कबाड़ी की दुकान से तांबा तार और नकदी चुराने वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के कब्जे से तांबा तार का गुच्छा और नकदी बरामद हुआ है। मामला टिकरापारा थाने का है। जानकारी के अनुसार भांठागांव निवासी अफजल अली ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराई वह साधना कबाड़ी दुकान सिद्धार्थ चौक में काम करता है। 23 जनवरी को प्रार्थी कबाड़ी दुकान को बंद कर अपने मालिक को चाबी देकर घर चला गया था।

24 जनवरी की दुकान खोलकर अंदर गया तो देखा कि समान बिखरा पड़ा हुआ था, दुकान में रखी नगदी करीबन 10,000 रूपये और तांबा के तार गुच्छा नही था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी की दुकान का दरवाजा फांदकर नगदी रकम एवं तांबा तार के गुच्छे को चोरी कर ले गया था। जिस पर थाना टिकरापारा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 204/23 धारा 457, 380 का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

Related Articles

Back to top button