Chhattisgarh

Korba Breaking : बर्तन धोने को लेकर विवाद में छात्रा ने की खुदकुशी….

कोरबा, 05 मई । एक मां जब अपने बच्चे को जन्म देती है तो उसको कितनी पीड़ा सहन करनी पड़ती है, इस बात का अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। लेकिन जिसे पीड़ा उठाकर मां ने जन्म दिया हो वे बच्चे ही मामूली बात पर आत्महत्या जैसा कदम उठा लें, तो उस मां पर क्या बीतती होगी। छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक ऐसी खबर सामने आई है, जहां पर एक छात्रा ने मामूली बहस की वजह से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

मां से बर्तन धोने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद उसने यह भयानक कदम उठा लिया। छात्रा की खुदकुशी किए जाने की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मृतका का नाम कुमारी रॉबिन है जो कक्षा नवमीं की छात्रा थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। तहसीलदार की मौजूदगी में पंचनमा की कार्रवाई की गई और परिजनों का बयान लिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button