Entertainment

The Kerala Story Box Office: पहले दिन ‘कश्मीर फाइल्स’ को पीछे छोड़ देगी ‘द केरल स्टोरी’, होगी बंपर कमाई

The Kerala Story Collection Day 1: एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म की रिलीज से पहले काफी विवाद हुआ, जिसका फायदा फिल्म के कलेक्शन पर पड़ता नज़र आ रहा है. माना जा रहा है कमाई के मामले में द केरल स्टोरी विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को पीछे छोड़ सकती है. द केरल स्टोरी को हिंदी, तमिल और मलयालम में रिलीज किया गया है. पहले दिन फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है.

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बताने वाली वेबसाइट सैकनिल्क के आकड़ों की मानें तो फिल्म द केरल स्टोरी कमाई के मामले में द कश्मीन फाइल्स को टक्कर देगी. फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर सकती है. माना जा रहा है कि पहले दिन ‘द केरल स्टोरी’ पैन इंडिया में 6.50 करोड़ की कमाई कर सकती है.

वहीं अगर इसकी तुलना ‘द कश्मीर फाइल्स’ से करें तो फिल्म ने सिर्फ 3.55 करोड़ की कमाई की थी. हालांकि रिलीज के बाद धीरे-धीरे फिल्म की कमाई में इज़ाफा हुआ और एक सप्ताह में फिल्म ने 97 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. द कश्मीर फाइल्स का कुल कलेक्शन 252 करोड़ रहा, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 341 करोड़ था.

द केरल स्टोरी के पहले दिन के अनुमानित आंकड़ों को देखकर माना जा रहा है कि ये फिल्म शानदार कमाई कर सकती है. फिल्म को पैन इंडिया रिलीज किया गया है. दिल्ली से लेकर मुंबई तक फिल्म का जमकर प्रमोशन भी किया गया है. वहीं फिल्म की कहानी और फैक्ट्स को लेकर भी काफी विवाद हुआ है.

आपको बता दें फिल्म में केरल की 3 ऐसी महिलाओं की कहानी दिखाई गई है जिनका ब्रेनवॉश करके उन्हें इस्लाम धर्म में परिवर्तित कर दिया जाता है बाद में उन्हें आईएसआईएस में शामिल कर दिया जाता है. ट्रेलर में दिखाया गया था कि केरल में करीब 32,000 महिलाओं के साथ ऐसा हुआ है, इस आंकड़े को लेकर काफी बवाच मचा हुआ है. फिल्म को सुदीप्तो सेन के निर्देशन में तैयार किया गया है.

Related Articles

Back to top button