Chhattisgarh

CG NEWS : लंबित अपराधो के निकाल हेतु कोंडागांव पुलिस अधीक्षक ने ली क्राईम मीटिंग….

कोंडागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल द्वारा पेंडिंग अपराधो के निकाल एवं समीक्षा हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों की क्राईम मीटिंग ली गई। मीटिंग मे पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानों के लंबित मामलो की समीक्षा कर प्रकरणों के तत्काल निकाल करने आदेश दिया गया। थाना प्रभारियों को लगातार प्रतिबंधक कार्यवाही करने निर्देश दिए गए।

शहरी थानों को रात्रि गश्त के दौरान पॉइंट ड्यूटी लगाने एवं सभी थानों को प्रतिदिन संध्या पेट्रोलिंग करने आदेश दिए गए। सभी थाना क्षेत्र में होने वाले साप्ताहिक बाजार के दौरान बाजार स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ यातायात व पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त रखने थाना प्रभारियों को आदेश दिए गए।

सभी थाना/चौकी प्रभारी को ग्राम कोटवार/पटेल/गायता/पुजारी की प्रतिमाह मीटिंग करने एवं मीटिंग के दौरान अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हिदायत दिया गया। सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर देते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानों को नियमित अंतराल में चलित थाना लगाने की प्रक्रिया लगातार चालू रखने आदेश दिए गए।

यातायात प्रभारी को शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके एवं बाजार के दिन प्वाइंट ड्यूटी लगाने आदेश दिए गए। यातायात प्रभारी को बिना नंबर प्लेट वाहन चलाने वालो पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए, शराबी वाहन चालको के लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही करने निर्देश दिए गए। वाहन दुर्घटना के मामलों में पीड़ितों को “पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना” के तहत तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने हिदायत दिया गया । सभी थानों को अधिक से अधिक स्थाई वारंट तामिल करने एवं सम्बंधित एसडीओपी को स्थाई वारंट तामिली की समीक्षा रिपोर्ट देने निर्देश दिया गया।

ऑनलाइन ठगी के मामलों में अधिक से अधिक रिकवरी करने एवं आरोपी खाता को होल्ड करा कर प्रार्थी को शत प्रतिशत पैसा वापस कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने आदेश दिए गए। सभी थाना/ चौकी प्रभारियों को चलित थाना के दौरान वर्तमान समय में क्रिप्टोकरंसी के नाम पर हो रही ठगी से बचने लोगों को जागरूक करने हिदायत दिया गया ।

क्राईम मीटिंग के दौरान एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल, एसडीओपी फरसगांव अनिल विश्वकर्मा, डीएसपी मुख्यालय डॉ. भुवनेश्वरी पैकरा, एसडीओपी केशकाल भूपत धनेश्री, एसडीओपी कोंडागांव निमितेष सिंह, डीएसपी बस्तर फाइटर लक्ष्मण पोटाई, डीएसपी बस्तर फाइटर रुपेश कुमार एवं जिले के सभी थाना/यातायात/ चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button