Chhattisgarh
Mahasamund Crime : महुआ शराब बेचने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद 04 मई । पुलिस ने महुआ शराब बेचने वाले 2 ग्रामीण को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने कार्रवाई करते हिरमदास महिलांग पिता स्व 0 गुल्लू महिलांग उम्र 54 साल निवासी पचरी थाना पटेवा और पिंटू डोरा पिता दयालु डोरा उम्र 26 साल निवासी पचरी के विरूद्ध क्रमश: अपराध क्रमांक 75/2023, 76/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया है।
संपूर्ण कार्यवाही निरीक्षक गोपाल धुर्वे थाना प्रभारी पटेवा, प्रधान आरक्षक प्रदीप कुमार बरिहा आरक्षक सुनील चंद्रवंशी, तिलक साहू महिला आरक्षक पुष्पलता ठाकुर एवं थाना पटेवा पुलिस द्वारा किया गया।
Follow Us