Chhattisgarh

CG BREAKING : जंगल में मिला युवती का नरकंकाल, मौके से मिला मोबाइल, जीन्स और लेडिस पर्स…

बालोद, 03 मई । जिले के बालोद थाना क्षेत्र अंतर्गत भोला पठार में उस वक्त दहशत फैल गया, जब गांव से लगे भोलापठार के समीप पर्रेगुडा के जंगल में एक नरकंकाल मिला।सड़े-गले हालत में लाश फांसी के फंदे से झूल रहा था। सिर का हिस्सा तथा शरीर में सिर्फ बाल ही बचे थे, बाकी का हिस्सा गल चुका है। आवारा कुत्ते व जंगली जानवर कंकाल को नोंचकर कई हिस्से को इधर-उधर ले गए थे। कंकाल में शरीर के कुछ हिस्से ही पुलिस बरामद कर पाई। मौके पर पुलिस को सिर की खोपड़ी, जबड़े, एक पैर की हड्डी मिली है।

आसपास जगहों को पुलिस द्वारा छानबीन करने से एक मोबाइल, जीन्स, लेडिस पर्स मिला है। तथा एक युवती की मार्कशीट भी मिला है। जिस आधार पर लाश को किसी युवती का शव बताया जा रहा है। वहीं पूरे मामले को लेकर पुलिस आगे की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार एक माह से युवती घर से गायब थी जिसे लेकर परिजन ने गुरुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई हुई है।

Related Articles

Back to top button