Chhattisgarh

Raipur Crime : Online सट्टा संचालित करने वाले 2 सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

रायपुर,22 अप्रैल । राजधानी की एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और टिकरापारा थाना पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले 2 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 2 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। दरअसल 22 अप्रैल को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई की टिकरापारा थाना क्षेत्र के रावतपुरा कॉलोनी फेस-1 के एक मकान के सामने दो व्यक्ति मोबाईल फोन से ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहे है। सूचना पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और टिकरापारा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबीर के बताये स्थान से व्यक्तियों को चिन्हांकित कर ऑनलाईन सट्टा संचालित करते दुर्गेश डाहरे एवं तिलक ताम्रकार निवासी रायपुर कोे गिरफ्तार किया।

उनके कब्जे से नगदी रकम 2,000/- रूपये तथा सट्टा संचालन में प्रयुक्त 2 मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 25,000/- रूपये जब्त किया। सटोरियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 185/23  धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 06 एवं 07 का अपराध पंजीबद्ध कर सटोरियों को जेल भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी-
दुर्गेश डाहरे पिता जीवन लाल डाहरे उम्र 30 साल निवासी रावतपुरा कॉलोनी फेस 01 थाना टिकरापारा रायपुर।
तिलक ताम्रकार पिता स्व. नंद कुमार ताम्रकार उम्र 27 साल निवासी टाईपिंग गली थाना पुरानी बस्ती रायपुर।

Related Articles

Back to top button