Sports

IPL Table 2023: चेपॉक में हार के बाद SRH की हालत बुरी, CSK को जीत से हुआ फायदा, देखें लेटेस्ट प्वाइंट्स टेबल

IPL Points Table 2023। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का शुभारंभ शुक्रवार 31 मार्च से हो गया। आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल 28 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा। आईपीएल 2023 का उद्घाटन मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस बार टूर्नामेंट नए तेवर के साथ पुराने अंदाज में लौट रहा है। टीमें होम-एंड-अवे प्रारूप में मैच खेल रही हैं। इंपैक्ट प्लेयर का नियम लागू किया गया है। इस बार 10 फ्रेंचाइजी टीमों को A और B ग्रुप में बांटा है।

आईपीएल के 16वें सीजन में 21 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 का 29वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में सीएसके टीम ने हैदराबाद को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी और जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में सीएसके टीम के नेटरनरेट में बढ़ोत्तरी हुई।

Points Table IPL 2023-

टीममैचहारजीतटाईनेट रन रेटअंक
मुंबई इंडियंस523-0.1646
कोलकाता नाईट राइडर्स642+0.2144
राजस्थान रॉयल्स624+1.0438
दिल्ली कैपिटल्स651-1.1832
लखनऊ सुपरजायंट्स624+0.7098
टीममैचजीतहारटाईनेट रन रेटअंक
चेन्नई सुपर किंग्स642+0.3558
गुजरात जायंट्स532+0.1926
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर633-0.0686
पंजाब किंग्स633-0.2986
सनराइजर्स हैदराबाद624-0.7944

jagran

12 शहर मैच की करेंगे मेजबानी

गौरतलब हो कि IPL 2018 के बाद सभी टीमें होम-एंड-अवे फॉर्मेट में मैच खेलेंगी। मतलब सभी 10 टीमें अपने-अपने होम ग्राउंड में कुछ मैच खेलेंगी और कुछ मैच दूसरी टीम के होम ग्राउंड पर। इस बार टूर्नामेंट को 12 शहरों में आयोजित किया जा रहा है। अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी और धर्मशाला को आईपीएल मैच की मेजबानी करने का मौका मिला है।

Related Articles

Back to top button