Chhattisgarh

Raipur Police ने गांजा बेचने की फ़िराक में घूम रहे आरोपी को किया गिरफ्तार

रायपुर ,21 अप्रैल । नशा और इसके सौदागरों के खिलाफ रायपुर पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी तारतम्य में रायपुर की आमानाका थाना पुलिस ने गांजा बेचने की फ़िराक में घूम रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 1 किलो गांजा जब्त किया गया है।

दरअसल 20 अप्रैल को सूचना प्राप्त हुई कि काले रंग की टीशर्ट पहना एक व्यक्ति अपने पास गांजा रखे हुए है और उसे बेचने की फिराक में है। सूचना पर  हमराह पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर काले टी शर्ट पहने व्यक्ति को पकड़ा। उसके पास रखे एक काला रंग का बैग की तलाशी लेने पर उसमे एक किलो गांजा बरामद हुआ। गांजा जब्त आरोपी के विरूद्ध एन डी पीएस की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी
सुनील कुमार सिंह पिता स्व लखन सिंह उम्र 36 साल निवासी टाटीबंध भारत माता स्कुल के पीछे थाना आमानाक रायपुर।

Related Articles

Back to top button