Chhattisgarh

KORBA : स्कूली छात्रा ने Allout का सेवन कर अपनी जान देने की कोशिश की

कोरबा,20 अप्रैल । जिले के सर्वमंगला क्षेत्र में रहने वाली एक स्कूली छात्रा ने ऑलआउट का सेवन कर अपनी जान देने की कोशिश की। छात्रा को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। कक्षा पांचवी में पढ़ने वाली छात्रा की परीक्षा चल रही है। बताया जा रहा है,कि उम्मीद के अनुरुप पर्चा नहीं बनने से परेशान छात्रा ने खुद की जान लेने की कोशिश की।

कोरबा के सर्वमंगला क्षेत्र में रहने वाली एक स्कूली छात्रा ने केवल इस कारण से आॅल आउट का सेवन कर अपनी जान देने की कोशिश की क्योंकि परीक्षा के दौरान उसका पर्चा बिगड़ गया था और वो काफी परेशान रहने लगी थी। बीती रात उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। सेहत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर अस्प्ताल भागे जहां उसका उपचार जारी है। छात्रा के पिता ने बताया,कि जब वह ड्युटी से लौटा तब पुत्री द्वारा आॅल आउट का सेवन करने की बात पता चली। छात्रा कक्षा पांचवी की छात्रा है और और उसकी परीक्षा चल रही है। पिता ने बताया,कि अंग्रेजी का पर्चा बिगड़ने से छात्रा काफी परेशान रहने लगी थी।

परिक्षाओं का दौर समाप्त हो चुका है और नतीजे आने वाले है। इस दौरान उम्मीद के मुताबिक पर्चा हल नहीं होने के कारण छात्र अक्सर अवसादग्रस्त हो जाते हैं और आत्मघाती कदम उठाने से भी नहीं हिचकते। ऐसे समय में परिजनों को सतर्क रहने की जरुरत है और बच्चों को समझाने की जरुरत है ताकी वे कुछ गलत कदम न उठा सकें।

Related Articles

Back to top button