Chhattisgarh

Raigarh Crime : गर्भवती महिला से मारपीट, चक्रधरनगर पुलिस ने गंभीर धाराओं में आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर…

रायगढ़ ,19 अप्रैल । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर चक्रधरनगर पुलिस द्वारा गर्भवती महिला से मारपीट करने वाले आरोपी युवक राहुल भारद्वाज पर गैर जमानतीय धाराओं के तहत कार्यवाही कर आरोपी को आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

जानकारी के मुताबिक थाना हसौद जिला सक्ती निवासी महिला जूटमिल के संत विनोबा नगर क्षेत्र में किराया मकान लेकर रह रही है । थाना चक्रधरनगर के दीनदयालपुरम कालोनी में रहने वाले राहुल भारद्वाज से पूर्व परिचित है । राहुल भारद्वाज महिला को पत्नी बनाकर रखूंगा कहकर आश्वासन दिया और 19.03.2023 को अपने घर बुलाया । तब महिला उसके घर दीनदयालपुरम कालोनी गई । जहां राहुल भारद्वाज और उसकी मां तथा बहन द्वारा महिला को गाली गलौच कर उसके गर्भावस्था को जानते हुए उसे मारपीट किये जिससे महिला को अंदरूनी चोट आयी ।

महिला के रिपोर्ट पर धारा धारा 294, 506, 323, 315, 34 भादवि का अपराध आरोपियों पर पंजीबद्ध कर आज मुख्य आरोपी राहुल भारद्वाज (31 साल) छोटे अतरमुड़ा गुरूनानक स्कूल के पीछे थाना चक्रधरनगर रायगढ़ को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, महिला प्रधान आरक्षक समुंद रनकर, आरक्षक अभय यादव, चंद्र कुमार बंजारे, शांति मिरी की अहम भूमिका रही है।

Related Articles

Back to top button