Chhattisgarh
CG CRIME NEWS : अवैध शराब और सट्टा-पट्टी के 2 आरोपी चढ़ें पुलिस के हत्थे, 9 लीटर मादक पदार्थ बरामद…

धमतरी,19 अप्रैल । जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देश बाद लगातार धमतरी में पुलिसिया कार्यवाही देखने को मिल रही है। जहां धमतरी जिले के कुरूद तहसील में दर्जनों मामले दर्ज किए गए हैं। जहां लगातार पुलिस छापेमारी कर आरोपियों को अपने कब्जे में ले रही है। बता दें कि जहां भारी मात्रा में शराब, जुआ और सट्टा-पट्टी का मामला सामने आया है। जहां सटोरियों के खिलाफ भी पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेजा है।
मादक पदार्थ 9 लीटर जप्त किए गए हैं उसे आबकारी एक्ट के तहत जेल भेजा गया। वहीं, अवैध सट्टा-पट्टी और जुआ के खिलाफ भी जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कुरूद पुलिस ने आरोपियों को धरदबोचा और पुलिस रिमांड पर लेते हुए जेल भेजा है। अब किसी भी प्रकार से दोषियों को बक्शा नहीं जाएंगे। इस कड़ी में दो युवक को पुलिस ने धरदबोचा है।
Follow Us