डॉक्टर अंबेडकर जयंती व मूर्ति अनावरण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम अमोदा

जांजगीर, 17 अप्रैल । ग्राम अमोदा में सूर्यवंशी समाज के द्वारा डॉक्टर अंबेडकर जयंती व डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की आठ फ़ीट मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम रहस बेड़ा चौक में रखा गया।
जिसमे मूर्ति का स्थापना बौद्ध धर्म के विधिनुसार महावीर कमलाकर जी के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत अमोदा के सरपंच महोदया सुमन देवी धीवर, उपसरपंच सुंदरलाल धीवर, व जनपद पंचायत सदस्य डाकेश्वर प्रसाद केवट विशिष्ट अतिथि श्री संतराम बौद्ध जी, श्री महावीर विजर्सन जी, नत्थु रोगदा, कन्हैया लाल मरावी, रामगोपाल सोनी, उपस्थित रहे। मूर्ति अनावरण समिति के सदस्य रामा चंद्राकर, महावीर कमलाकर ,वेदराम करियारे, मोहन करियारे,एवम समस्त सूर्यवंशी समाज आमोदा के अथक मेहनत से मूर्ति का अनावरण हेतु महत्पूर्ण योगदान दिया गया।

उक्त कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के द्वारा इस कार्यक्रम का सराहना की गई तथा उन्होंने डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन व उनके विचारों को आत्मसात करने हेतु संदेश दिया डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के जीवन संघर्ष हुआ, माता रमाबाई के इतिहास को आत्मसात करते हुए महिलाओं को भी समाज में अपना अमूल्य सहयोग हेतु आह्वान किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के तीन सूत्रों को याद करते हुए शिक्षा की लौटो , तर्क व विज्ञान वाद को अपने जीवन का मुख्य धुरी बनाओ पर सभी का भाषण केंद्रित रहा। इस कार्यक्रम का संचालन , मकरम कुमार कमलाकर बिसाहू करियारे,प्रदीप चंद्राकर, रामकुमार कमलाकर, चन्द्र किरण कमलाकर,के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीण जन व समाज का विशेष योगदान रहा है।