Mock Drill : आक्सीजन प्लांट, ICU में व्यवस्था को परखा, कोरोना से निपटने माक ड्रिल कर तैयारियों का लिया जायजा

Mock Drill : भिलाई । जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीज फिर मिलने लगे हैं। वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 45 पहुंच गई है। केंद्र व राज्य सरकार के आदेश पर जिला स्वास्थ्य विभाग के अमला ने पूर्व में कोरोना के दौरान अस्पतालों में बनाई गई व्यवस्था का जायजा लेने माक ड्रिल किया। माकडिल के माध्यम से पीपी किट पहनकर संपूर्ण विधियों के बारे में बताया गया।
सोमवार को जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय दुर्ग, जम्बो कोविड सेंटर सेक्टर-1 भिलाई में माक ड्रिल किया गया गया। इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए उक्त अस्पतालों में रखे गए उपकरण के रख-रखाव, दवाईयों की उपलब्धतता, आक्सीजन प्लाटों की वर्किंग स्थिति, वाहनों में कार्यरत कर्मचारियों की सेवाओं, डाक्टरों, विशेषज्ञों व अधिकारियों-कर्मचारियों की सजगता एवं जागरूकता की मापदण्ड को परखा गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धमधा, पाटन, झीट एवं कुम्हारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों, उप स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत सभी प्रभारियों द्वारा माक ड्रिल कराया गया। उपरोक्त सभी संस्थाओं में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा माक ड्रिल का कार्य कर यह सुनिश्चित किया गया कि आपातकालीन स्थिति से कैसे निपटा जाए। इसकी संपूर्ण पूर्णावृत्ति डाक्टर, अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा किया गया। इस दौरान जिला सर्विलेंस अधिकारी डा.सीबीएस बंजारे, सिविल सर्जन वायके शर्मा सहित जिला स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
सिविल अस्पताल सुपेला में माक ड्रिल
सिविल अस्पताल सुपेला में कोविड-19 हेतु माक ड्रिल किया गया। जिसमें एक कोविड-19 के मरीज को अस्पताल अंदर किस प्रकार उपचार हेतु मूलभूत सुविधाएं दी जाएगी इसका माक ड्रिल किया गया। मरीज का बीपी, शुगर के साथ-साथ मानिटर द्वारा देखरेख की प्रक्रिया एवं आक्सीजन मास्क लगाकर उन्हें एवं उनके परिवार को जागरूक किया गया। इस माकड्रिल में सारे चिकित्सा अधिकारी एवं नर्सिंग सिस्टर कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए दिखाई दिए।