एम.आर. निषाद के नेतृत्व में अखिल भारतीय मछुआ कांग्रेस के विशेष बैठक में छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी शामिल हुए

दिल्ली में जंतर मंतर पर प्रदर्शन भी किया
दिल्ली, 4 अप्रैल । ऑल इंडिया फिशरमैन कांग्रेस के निर्देशानुसार अखिल भारतीय मछुआ कांग्रेस की 7वां राष्ट्रीय विशेष बैठक दिल्ली में संपन्न हुआ। अखिल भारतीय मछुआ कांग्रेस की इस विशेष बैठक में देशभर के पदाधिकारी शामिल हुए। माननीय एम आर निषाद अध्यक्ष मछुआ कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ से पदाधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई छत्तीसगढ़ मछुआ कांग्रेस को और मजबूत बनाने जैसे विषयों पर भी चर्चा हुआ। द्वितीय दिवस जंतर मंतर में श्री राहुल गांधी जी की संसद से सदस्यता खत्म होने पर तथा देश भर में मछुआ कांग्रेस की विभिन्न मांगों को लेकर जंतर-मंतर में प्रदर्शन हुए। दिल्ली दौरे में श्री निषाद जी के साथ माननीय श्री कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ऑल इंडिया फिशरमैन, श्रीमती गायत्री कैवर्त्य महिला विंग, श्रीमती लक्ष्मी पेंदरिया, श्रीमती संतोषी निषाद पार्षद भखारा, श्रीमती नेमा निषाद, श्री आर.एन. आदित्य सदस्य मछुआ कल्याण बोर्ड, श्री अन्नू तारक उपाध्यक्ष सरपंच संघ, श्री संतोष निषाद, श्री ढेलूराम निषाद तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।




