Chhattisgarh

Raipur Police के हत्थे चढ़े 4 नाबालिग, सूने मकान से लाखों का सामान किया पार

रायपुर । सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी करने वाले 4 नाबालिग पुलिस के हत्थे चढ़ गए। चारों ने थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत सेक्टर 1 स्थित भावेश देसाई के मकान को अपना निशाना बनाया था। आरोपियों के कब्जे से चांदी के जेवरात, सिक्का, मूर्ति तथा तांबा एवं पीतल के बर्तन व मूर्ति जब्त की गई है। जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 1,00,000/- रुपए है।

जानकारी के अनुसार शिवानंद नगर खमतराई निवासी भावेश देसाई ने थाना देवेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह इंड्रस्टीयल सामाग्री का व्यवसाय करता है। प्रार्थी का मकान देवेन्द्र नगर सेक्टर 1 में भी स्थित है, जो ताला बंद था। प्रार्थी 26 मार्च को देवेन्द्र नगर के मकान में आकर देखा तो उसके घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था, कमरे का सामान फैला हुआ था, आलमारी खुला था, लाकर टूटा था, आलमारी में रखें हुए चांदी के जेवरात, सिक्के, मूर्ति, तांबा एवं पीतल का पुराना बर्तन नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के सूने मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखें उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 43/23 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी देवेन्द्र नगर के नेतृत्व में थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की टीम ने घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी शुरू की। टीम द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाकर भी अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त विधि के साथ संघर्षरत एक बालक के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा बालक को पकड़कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य 3 साथियों के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त तीनों बालकों को भी पकड़ा गया।

विधि के साथ संघर्षरत चारों बालक को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी की चांदी के जेवरात, सिक्का, मूर्ति तथा तांबा एवं पीतल के बर्तन व मूर्ति जुमला कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये जप्त कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार– विधि के साथ संघर्षरत 4 बालक।

कार्यवाही में निरीक्षक सेराज खान थाना प्रभारी देवेन्द्र नगर, सउनि. तुलसी भारद्वाज, आर. रोहित बंजारे, युवराज वर्मा, दीपक वर्मा एवं तरूण साहू थाना देवेन्द्र नगर की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

Related Articles

Back to top button